शिक्षण कार्य में लापरवाह सहायक अध्यापक निलंबित
हमीरपुर : मौदहा क्षेत्र के गुढ़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्याप...
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मौदहा क्षेत्र के गुढ़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएसए ने निलंबित किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मामले की शिकायत खंड शिक्षाधिकारी से की थी। जांच बाद एबीएसए ने कार्रवाई की संस्तुति की थी।
प्राथमिक विद्यालय गुढ़ा गांव में तैनात सहायक अध्यापक शिवकरन पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की है। बीएसए ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मौदहा के खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार से सहायक अध्यापक के विद्यालय देर में आने व काम में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी। खंड शिक्षाधिकारी ने एक सप्ताह पूर्व विद्यालय पहुंच मामले की जांच की। जिस पर ग्रामीणों ने शिक्षक द्वारा अभिभावकों से अभद्रता करने व विद्यालय समय से न आने की बात कही। प्रधानाध्यापक ने किसी भी कार्य में सहयोग न करने का आरोप लगाया। यहां तक कि खंड शिक्षाधिकारी से भी शिक्षक द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षक पर कार्रवाई की संस्तुति की थी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए शिक्षक को निलंबित किया गया है। बीएसए ने कहा शिक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।