स्कूल में बंद मवेशी, मंदिर परिसर में हुई पढ़ाई
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: शाम को स्कूल की छुट्टी कर शिक्षक और बच्चे घर चले गये। द...
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: शाम को स्कूल की छुट्टी कर शिक्षक और बच्चे घर चले गये। देर शाम मौका देख किसानों ने पूर्व माध्यमिक स्कूल संगसियापुर में ताला तोड़ कर उसके अंदर एक सैकड़ा मवेशी कैद कर दिये। बुधवार को सुबह स्कूल पहुंचे शिक्षक और बच्चे यह नजारा देख दंग रह गये। इसकी सूचना अधिकारियों को देने के साथ ही स्कूल पहुंचे बच्चों की क्लास फिलहाल पास के शिव मंदिर परिसर में लगाई।
अकबरपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक स्कूल संगसियापुर की प्रधानाध्यापक मुन्नी देवी, सहायक अध्यापक त्रिभुवन ¨सह, वंदना गुप्ता, अजय पोरवाल, अनुदेशक नवनीत दुबे व विजयकरण बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा है और जंजीर भी टूटी पड़ी थी। उसके स्थान पर दूसरा ताला लगा है। अंदर एक सैकड़ा से अधिक मवेशी बंद हैं। गांव के लोग जो वहां मौजूद थे, उनसे प्रधानाध्यापक ने जानवरों को हटाने का आग्रह किया। पर कोई नहीं माना। इधर पंजीकृत 131 बच्चों में वहां पहुंचे करीब तीस बच्चों को फिलहाल एक मंदिर में बैठाया। इसके बाद सूचना तहसीलदार को दी। करीब आधे घंटे बाद वहां लेखपाल दिनेश कुमार पहुंचे। साथ ही बीएसए को भी इसकी जानकारी दी गई। मवेशियों के वहां से न हटने पर शिक्षकों ने मंदिर में ही क्लास लगा कर पढ़ाई शुरू कर दी। उधर शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया है। स्कूल को मवेशियों से खाली कराया जाएगा।-आनंद कुमार ¨सह (एसडीएम अकबरपुर)