विद्यालय आने-जाने के लिए नहीं है कोई रास्ता
विकास खंड अन्तर्गत भड़भड़वापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के लिए आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राएं गांव के पूरब स्थित खेतों के बीच पगडंडी के सहारे स्कूल आते और जाते हैं, जहां हर समय उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है।...
सिद्धार्थनगर : विकास खंड अन्तर्गत भड़भड़वापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के लिए आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राएं गांव के पूरब स्थित खेतों के बीच पगडंडी के सहारे स्कूल आते और जाते हैं, जहां हर समय उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है।
विद्यालय में 110 छात्रों का नामांकन है। मार्ग न होने के कारण स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम रहती है। बरसात के मौसम में तो छात्र संख्या न के बराबर हो जाती है। बच्चे किसी तरह खेतों के बीच से स्कूल आते हैं। प्रधानाध्यापक उमाशंकर यादव का कहना है, कि कई बार आला अधिकारियों को समस्या बताई गई। बीते महीने बीईओ चंद्रभूषण पांडेय भी विद्यालय का निरीक्षण करने आए थे। जल्द ही इसे मार्ग से जोड़ा जाएगा।