निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक, एमडीएम भी खराब
सीतापुर : बीएसए ने शुक्रवार को सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति की जांच कराई है। साथ ही बच्चों को दिया जाने वाला मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता आदि की पड़ताल कराई गई है। खबर है कि इसमें कई शिक्षक गैर हाजिर पाए गए हैं साथ ही स्कूल में पंजीकरण के सापेक्ष बच्चों की मौजूदगी काफी कम देखने को मिली है। कई विद्यालयों में मेन्यू के मुताबिक मध्याह्न भोजन न दिए जाने का भी मामला सामने आया है। देर शाम तक बीएसए कार्यालय में निरीक्षण रिपोर्ट मंगाई जाती रही है। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद दर्जन भर विद्यालय जाकर मुआयना किया है। यहां शिक्षक तो गैर हाजिर नहीं मिले हैं पर पंजीकरण के मुताबिक उपस्थित बच्चों की संख्या बेहद कम रही है। कुछ स्कूलों में बनाया जा रहा मध्याह्न भेाजन की गुणवत्ता निम्न देखने को मिली है। शौचालय गंदे पाए गए हैं।
आकस्मिक अवकाश का रहा दौर
खबर है कि शुक्रवार को स्कूल न पहुंचने वाले शिक्षकों को जैसे ही मुआयने की खबर मिली, उसने दूरभाष पर सहयोगी शिक्षक को उपस्थित पंजिका पर आकस्मिक अवकाश दिखा देने का अनुरोध कर लिया। इसलिए वे अनुपस्थित नहीं माने गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों व एनपीआरसी के मुताबकि अन्य दिनों की अपेक्षा सबसे अधिक शिक्षकों ने शुक्रवार को आकस्मिक अवकाश लिया है।