महराजगंज : कन्या विद्याधन के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपित गिरफ्तार
महराजगंज: ठूठीबारी पुलिस ने स्थानीय कस्बे में स्थित राधा कुमारी इंटर कालेज में गलत तथ्यों को प्रस्तुत कर कन्या विद्या धन योजना का लाभ लेने वाले रामायन ¨सह नामक आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। खेसरहा शीतलापुर निवासी दहारी की दो पुत्रियों गीता व जानकी को ठूठीबारी टोला धरमौली निवासी रामायन ¨सह ने अपनी पुत्री बताकर स्थानीय राधा कुमारी इंटर कॉलेज में दाखिला कराया व कन्या विद्या धन योजना का अनुचित तरीके से लाभ लिया। इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा डीएम के वहां शिकायत की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराई गई जांच में अभिभावकों के नाम में भिन्नता मिली। जिस पर उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य रविकांत जाटव को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया था। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने रामायन ¨सह के खिलाफ 16 सितंबर 2018 को मुकदमा दर्ज किया । मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था। लगभग चार माह बाद पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया।