श्रावस्ती : ग्रेडेड लर्निग प्रशिक्षण का डीएम ने लिया जायजा
श्रावस्ती: ब्लॉक संसाधन केंद्र इकौना में ग्रेडेड लर्निग आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शन...
श्रावस्ती: ब्लॉक संसाधन केंद्र इकौना में ग्रेडेड लर्निग आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को डीएम दीपक मीणा ने जायजा लिया। 80 प्रशिक्षुओं में से 76 मौजूद मिले। अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने शिक्षकों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों पर प्रश्न पूछा। उन्होंने कहा कि शिक्षा कायाकल्प कार्यक्रम के लिए शिक्षक यहां सीखी गई जानकारियों का प्रयोग अपने स्कूलों में करें। यहां उत्तम चौधरी, नंद किशोर मौर्य, उमाशंकर, अवधेश शुक्ल, संजय ¨सह, संत कुमार आदि मौजूद रहे। प्रस्तावित कृषि विज्ञान केंद्र स्थल भी देखा
जिलाधिकारी ने इकौना में निर्माण के लिए प्रस्तावित कृषि विज्ञान केंद्र स्थल का भी निरीक्षण किया। यहां केंद्र भवन के लिए जमीन कम होने पर डीएम ने प्रस्तावित स्थल के बगल में एक और जर्जर भवन को गिराने का निर्देश दिया। ब्लॉक परिसर में निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। सीडीओ अवनीश राय को ब्लॉक की व्यवस्था बताकर दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। यहां स्वच्छता प्रभारी डॉ. आरके त्रिपाठी व बीडीओ राघवेंद्र तिवारी मौजूद रहे।