शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इनोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। चयनित विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण अर¨वदो सोसायटी की ओर से संचालित किया जा रहा है। इनोवेटिव पाठशाला के प्रशिक्षण से विद्यालयों को लाभ मिल रहा है। जिला प्रशिक्षण समन्वयक सुदेश मिश्रा और सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित समेकित व बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक जितेंद्र ¨सह ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को इनोवेटिव पाठशाला का महत्व समझाया। बच्चों को इनोवेटिव बनाने को लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह नजर आया। मंडल समन्वयक गोपाल शर्मा व जिला समन्वयक देवकी नंदन पांडेय ने बताया कि इनोवेटिव पाठशाला के माध्यम से लेसन प्लान बनाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है।
Posted By: Jagran