एप के माध्यम से प्रशिक्षण में दिए गए टिप्स
संवाद सहयोगी, अजीतमल: पांच दिवसीय ग्रेडिंग लर्निंग प्रशिक्षण में ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबरपुर अजीतमल में शंकुल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को ¨हदी व गणित में प्रशिक्षण दिया गया। डीआरपी संदीप ¨सह, बीआरपी महेश शर्मा व श्यामसुन्दर सहित संदर्भदाता अरूण दीक्षित, अनुज अवस्थी संदर्भदाताओं द्वारा अधिगम के सरल तरीकों को सिखाया गया। वहीं ग्रुप के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार कर उसे क्रियान्वित कर बच्चों को शिक्षा देने के तरीके का अभ्यास किया गया।
बता दें कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को प्रशिक्षित कर विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद अधिगम स्तर से विद्यालय में बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर शिक्षा दी जाएगी। संकुल क्षेत्रों से 100 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वरिष्ठ सहसमन्वयक अरविन्द राजपूत ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण लेकर अध्यापक अपने विद्यालय में अधिगम के सरल तरीकों का उपयोग कर सकेंगे। वहीं डीआरपी ने बताया कि बच्चों में अधिगम स्तर की जांच कर एप्स के माध्यम से इसकी सूचना शासन को भेजी जाएगी। ¨हदी भाषा में कहानी, वाक्यों, अनुच्छेदों तथा गणित विषय में गिनती, जोड़, गुणा, करने में प्रोजेक्ट के माध्यम से अधिगम कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Posted By: Jagran