आजमगढ़ : प्रधानाध्यापक व शिक्षिका प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
जासं, अमिलो (आजमगढ़) : जनपद में चल रहे शून्य निवेश नवाचार शिक्षण प्रणाली में गतिविधि के आधार पर बच्चों को समझाने व पढ़ाने पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण व मंडल समन्वयक द्वारा प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम की शिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन्नोवेटिव पाठशाला क्रियान्वयन को बेहतर बनाने के लिए 22 ब्लाक व एक नगर क्षेत्र से एक-एक विद्यालयों के सभी शिक्षकों को दो चरण में नवंबर माह में प्रशिक्षित किया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत मंडल समन्वयक नवनीत श्रीवास्तव ने दिसंबर माह में मूल्यांकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। ब्लाक संसाधन केंद्र पल्हनी के सभाकक्ष में गुरुवार को विद्यालयों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों की समीक्षा के दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक कुमार दीक्षित व मंडल समन्वयक नवनीत श्रीवास्तव द्वारा सठियांव प्रथम के प्रधानाध्यापक संतोष यादव व शिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में सठियांव के प्राथमिक विद्यालय को सम्मान मिला है।