प्रश्नपत्र आउट कराने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने के मामले में उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग यानी यूपीएचईएससी के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भी फंस सकते हैं, क्योंकि विज्ञापन संख्या 46 के तहत साक्षात्कार में परीक्षा में उत्तीर्ण कराने की सौदेबाजी का ऑडियो भी वायरल हुआ और फोन करने वाले ने खुद को यूपीएचईएससी में असिस्टेंट बताया था। यूपीएचईएससी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने के आरोप और परीक्षा निरस्त करने की मांग के बाद न्यायिक जांच का फैसला बुधवार को ही लिया है। यूपीएचईएससी में परीक्षा के दिन ही शिकायत किए बिना थानों में मुकदमे दर्ज कराने वालों पर भी संदेह जताते हुए उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।