शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन, मांगी पदोन्नति
सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए राम ¨सह को ज्ञापन देकर तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके शिक्षकों को पदोन्नति मांगा। बीएसए ने जल्द ही कार्रवाई की बात करते हुए बताया कि पूर्व माध्यमिक के तमाम विद्यालय एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय के तमाम शिक्षकों ने शाम को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर बीएसए के माध्यम से सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन भेजा। शिक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि तमाम प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन हैं। साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के तमाम पद खाली हैं। बीएसए ने बताया कि सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। जल्द ही पदोन्नति दिया जाएगा। इस अवसर पर संदीप द्विवेदी, अल्पना ¨सह, अमित द्विवेदी, हरिमोहन ¨सह, पशुपति दूबे, संतोष पांडेय, सुरेन्द्र ¨सह, कैलाश त्रिपाठी, नगीना राय, विक्रांत त्रिपाठी, अभिलाषा रानी, अंजली श्रीवास्तव, आनंद पांडेय, ब्रजेश पांडेय, मीरा, वंदना त्रिपाठी, शिखा गुप्ता,दीपिका निगम, प्रीति शर्मा, प्रवीण मिश्रा, वंदना ¨सह, संध्या कबीर, वर्षा, बबीता यादव, अनिल यादव, शिखा कुशवाहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran