परिषदीय स्कूल का गेट गिरा, दो छात्र घायल
संवाद सहयोगी, पुरवा : बुधवार को ब्लॉक के ग्राम हीरा खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में खंभा व गेट गिरने से दो छात्र घायल हो गए। सूचना पर विद्यालय पहुंचे बच्चों के परिजन उन्हें उठाकर सीएचसी लाए, जहां से एक बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ब्लाक के ग्राम हीराखेड़ा मजरे लखमंदेमऊ निवासी विनोद का आठ वर्षीय पुत्र परमेश एवं ओमप्रकाश का सात वर्षीय पुत्र विशाल गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार के छात्र हैं। बुधवार को दोनों बच्चे विद्यालय के गेट पर अन्य बच्चों के साथ लटककर खेलने लगे। इसी बीच गेट व उससे जुड़ा खंभा अचानक गिरने लगा। गेट गिरते देख अन्य बच्चे तो भाग निकले लेकिन परमेश व विशाल गेट के नीचे दब गए। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। शिक्षकों ने बच्चों को बाहर निकलवाया। इसी बीच सूचना पाकर दोनों के परिजन भी पहुंच गये और दोनों को लेकर सीएचसी आये। परमेश का दाहिना पैर टूटा होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि विशाल के सिर पर आई चोट का इलाज किया गया। विद्यालय के शिक्षक रामप्रसाद ने बताया कि दोनों बच्चों का उपचार कराया जा रहा है।
..........
एक वर्ष में ही ढह गया गेट
- प्राथमिक विद्यालयों में निर्माण कार्य कैसे होता है, इसकी कलई बुधवार को खुलकर सामने आ गई। हीराखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में उक्त गेट एक वर्ष पूर्व बनवाया गया था। निर्माण में भारी पैमाने पर हुई धांधली के कारण मात्र एक वर्ष में ही गेट खम्भा सहित ढह गया। इंचार्ज शिक्षक रामप्रसाद ने बताया कि उनके कार्यकाल में यह गेट नहीं बना था। पूर्व में किसने बनवाया था यह नहीं पता है।