पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे शिक्षक-कर्मचारी
कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले जनपद के शिक्षक व कर्मचारी सोमवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की...
सिद्धार्थनगर : कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले जनपद के शिक्षक व कर्मचारी सोमवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की। कहा कि यदि पेंशन बहाली नहीं हुई तो लोकसभा चुनाव में विरोध किया जाएगा। अंत में जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र प्रशासन को सौंपा।
धरने में मंच के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई का शंखनाद गत वर्ष ही हो चुका है। मंच ने सरकार को पर्याप्त समय दिया। परंतु सरकार द्वारा पुरानी पेंशन के पक्ष में कोई निर्णय न लेने से हम सभी को दूसरे चरण के धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ा। कहा कि पेंशन भीख नहीं है, यह समस्त कर्मियों का अधिकार है। हमारे चुकाए गए टैक्स से जन प्रतिनिधियों को आजीवन पेंशन मिलती है। इसलिए अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मियों को भी मिलनी चाहिए। मंच के संयोजक अनिल ¨सह ने कहा कि देश में अब दोहरी नीति नहीं चलेगी। सरकार चेत जाए नहीं तो उन्हें आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि अब पुरानी पेंशन बहाली तक यह आंदोलन चलता रहेगा। धरने को सुजीत जायसवाल, चंद्रभूषण पांडेय, भूपेश शुक्ला, उदयभान मिश्रा, लाल जी यादव, प्रभाकर शुक्ला, सुनील त्रिपाठी, ओंकार नाथ, लालजी गौतम ने अपने विचार रखे। अपराह्न दो बजे आंदोलन कर रहे शिक्षक व कर्मचारियों का हुजूम बीएसए कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। धरने में रामप्रकाश मिश्रा, हरिशंकर ¨सह, उदयभान मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, चंद्रमणि, अरुण ¨सह, सुधाकर मिश्रा, इंद्रसेन ¨सह, उपेंद्र उपाध्याय, अभय श्रीवास्तव, अश्विनी त्रिपाठी, पूर्णिमा, आशुतोष उपाध्याय, नीतू त्रिपाठी, दिव्यांशु ¨सह, स्वाती, पूनम, रितु, कल्पना, मनोरमा, संगीता, रामशंकर पांडेय, द्विजेन्द्र पांडेय, नसीम अहमद, मुस्तन शेरुल्लाह, वेद यादव, ऋषि द्विवेदी, शिवाकांत, प्रमोद, अनिल, अबू बक्र, अनीता, शिव कुमार शुक्ला, मंजूर इलाही आदि मौजूद रहे।