लखनऊ : परिषदीय छात्रों से विद्यालय की रंगाई-पुताई कराने वाली प्रधानाध्यापिका सस्पेंड, फोटो और वीडियो वायरल होंने के बाद बीएसए ने लिया एक्शन
बच्चों से कराई पुट्टी, शिक्षिका निलंबित
बीएसए डॉ. अमरकांत के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर-बलराम का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें शिक्षिका मंजूश्री छड़ी लेकर खड़ी हैं। वहीं बच्चे दीवार पर पुट्टी कर रहे हैं। यह आरटीइ एक्ट की धाराओं के विपरीत है। ग्राम शिक्षा समिति के बजाए ठेकेदार द्वारा कार्य कराए जाने का मामला भी गंभीर है। बीईओ मुख्यालय राम नारायण और बीईओ चिनहट इंद्रा देवी को जांच कर 15 जनवरी तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
सुनवाई में नहीं आए आठ विद्यालय : बच्चों में रुबेला एवं मीजल्स टीकाकरण न कराने वाले नौ विद्यालयों को नोटिस जारी की गई थी। इनके प्रकरण की सुनवाई गुरुवार को होनी थी। इस दौरान सिर्फ एक विद्यालय के प्रतिनिधि ही मौजूद रहे। शेष के लिए 16 जनवरी सुनवाई की अंतिम तिथि जारी की गई।