यूपी : ठंड से कई शहरों में स्कूल बंद
लाइव हिन्दुस्तान ,लखनऊ।उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम अचानक बदल गया। लखनऊ समेत कई जिलों हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई तो कहीं बदली और धूप की लुकाछिपी के बीच चली सर्द हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी। ठंड को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। यानी सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं जिलाधिकारी गाजियाबाद ने भी 12 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
मौसम विभाग ने पहले ही इसकी चेतावनी जारी की थी। पहाड़ों पर सक्रीय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। आने वाले कुछ दिनों तक इसके जारी रहने के आसार हैं।