विभिन्न विद्यालयों के मेधावियों ने दिखाई प्रतिभा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकरंजन महोत्सव के दूसरे दिन जिले के दर्जन भर विद्यालयों के छात्र- छात्रओं ने अपने नव प्रवर्तन प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों का ध्यान खींचा। 1विद्यार्थियों ने निष्प्रयोज्य व खराब हुए सामानों को अपनी सोच के बलबूते कारगर बनाकर उसका दर्शन कराया तथा लोगों की प्रशंसा बटोरी। 1बजरंगी सिंह इंटर कालेज की छात्रओं ने चाय के गिलास से सजावटी सामग्री बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। पैरामाउंट एकेडमी के बच्चों ने खराब कागज से विभिन्न सामग्री बनाई। नवोदय के बच्चों ने गत्ते व प्लास्टिक का प्रयोग कर घर के सजावटी सामान को बनाया। जीएसवीएस के बच्चों ने फ्यूज बल्ब, खराब प्लास्टिक की बोतल के प्रयोग आदि की सामग्री का माडल प्रस्तुत किया। बापू शताब्दी की छात्रओं ने प्लास्टिक से फव्वारा का माडल, सेंट जेवियर्स के बच्चों ने प्लास्टिक व कूलर के खराब मोटर से वाटरफाल का माडल दिखाया। 1कास्मोपोलिटन स्कूल के बच्चों ने वाल हैं¨गग, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने प्लास्टिक बोतल के सदुपयोग, शिवजपत सिंह कालेज के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण तथा विजन एकेडमी के बच्चों ने पेपर साइकिल का माडल प्रस्तुत किया। 1जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकरंजन महोत्सव के दूसरे दिन जिले के दर्जन भर विद्यालयों के छात्र- छात्रओं ने अपने नव प्रवर्तन प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों का ध्यान खींचा। 1विद्यार्थियों ने निष्प्रयोज्य व खराब हुए सामानों को अपनी सोच के बलबूते कारगर बनाकर उसका दर्शन कराया तथा लोगों की प्रशंसा बटोरी। 1बजरंगी सिंह इंटर कालेज की छात्रओं ने चाय के गिलास से सजावटी सामग्री बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। पैरामाउंट एकेडमी के बच्चों ने खराब कागज से विभिन्न सामग्री बनाई। नवोदय के बच्चों ने गत्ते व प्लास्टिक का प्रयोग कर घर के सजावटी सामान को बनाया। जीएसवीएस के बच्चों ने फ्यूज बल्ब, खराब प्लास्टिक की बोतल के प्रयोग आदि की सामग्री का माडल प्रस्तुत किया। बापू शताब्दी की छात्रओं ने प्लास्टिक से फव्वारा का माडल, सेंट जेवियर्स के बच्चों ने प्लास्टिक व कूलर के खराब मोटर से वाटरफाल का माडल दिखाया। 1कास्मोपोलिटन स्कूल के बच्चों ने वाल हैं¨गग, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने प्लास्टिक बोतल के सदुपयोग, शिवजपत सिंह कालेज के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण तथा विजन एकेडमी के बच्चों ने पेपर साइकिल का माडल प्रस्तुत किया। 1विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते सीडीओ रामसिंहासन प्रेम ’ जागरणनवोदय के माडल को पहला स्थान 1निर्णायक समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए परिणाम के मुताबिक नवोदय विद्यालय के सत्यम व राजेश की टीम के माडल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पंडित दीनदयाल के नितिन व सोनम के माडल को दूसरा तथा अंकित एवं पवन के माडल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।