माडल में दिखी विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकरंजन महोत्सव में बुधवार को जिले के दो दर्जन विद्यालयों के छात्र- छात्रओं ने अपने नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में विभिन्न माडलों को प्रस्तुत कर वैज्ञानिक सोच को दर्शाया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अधिकारियों ने उनकी सोच की प्रशंसा की।1बजरंगी सिंह इंटर कालेज फरेंदा के बच्चों ने कागज की सामग्री, नवोदय विद्यालय के बच्चों ने स्टेडियम का माडल, सेंट जेवियर्स के बच्चों ने ट्रेन का माडल, पूर्व मा. वि. गिरहिया के बच्चों ने हाइड्रोलिक जेसीबी, लिटिल फ्लावर के बच्चों ने साउंड सिस्टम, जीएसवीएस के बच्चों ने फ्यूज बल्ब, खराब प्लास्टिक की बोतल के प्रयोग आदि की सामग्री का माडल प्रस्तुत किया। बापू शताब्दी की छात्रओं ने प्लास्टिक से फव्वारा का माडल, शिवजपत सिंह कालेज के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण तथा विजन एकेडमी के बच्चों ने पेपर साइकिल का माडल प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त विजन स्कूल, आरके सनशाइन स्कूल, शांति बाल विद्या मंदिर, डिवाइन पब्लिक स्कूल, कास्मोपोलिटन स्कूल, पंडित दीनदयान स्कूल समेत लगभग 24 विद्यालयों के बच्चों ने अपने माडल के माध्यम से प्रतिभा दिखाई। प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ व अवलोकन करते हुए प्रभारी डीएम रामसिंहासन प्रेम ने कहा कि महोत्सव ने बाल वैज्ञानिकों को प्रतिभा दिखाने का उचित मंच दिया है। 1पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि बच्चों ने अपने माडल के माध्यम से अपनी बेहतर सोच को दर्शाने का कार्य किया है। इस दौरान एएसपी आशुतोष शुक्ल, एफएसओ ओमप्रकाश,अखिलेश्वर राव, विमल पांडेय, अमरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। 1उद्यान विभाग ने लगाई सब्जी की प्रदर्शनी :महोत्सव स्थल पर जिला उद्यान विभाग ने सब्जी की प्रदर्शनी लगाकर लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। महोत्सव में पहुंचे लोगों ने सब्जियों की विभिन्न प्रजाति को देखकर उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उनका प्रयोग करने की बात कही।जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकरंजन महोत्सव में बुधवार को जिले के दो दर्जन विद्यालयों के छात्र- छात्रओं ने अपने नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में विभिन्न माडलों को प्रस्तुत कर वैज्ञानिक सोच को दर्शाया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अधिकारियों ने उनकी सोच की प्रशंसा की।1बजरंगी सिंह इंटर कालेज फरेंदा के बच्चों ने कागज की सामग्री, नवोदय विद्यालय के बच्चों ने स्टेडियम का माडल, सेंट जेवियर्स के बच्चों ने ट्रेन का माडल, पूर्व मा. वि. गिरहिया के बच्चों ने हाइड्रोलिक जेसीबी, लिटिल फ्लावर के बच्चों ने साउंड सिस्टम, जीएसवीएस के बच्चों ने फ्यूज बल्ब, खराब प्लास्टिक की बोतल के प्रयोग आदि की सामग्री का माडल प्रस्तुत किया। बापू शताब्दी की छात्रओं ने प्लास्टिक से फव्वारा का माडल, शिवजपत सिंह कालेज के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण तथा विजन एकेडमी के बच्चों ने पेपर साइकिल का माडल प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त विजन स्कूल, आरके सनशाइन स्कूल, शांति बाल विद्या मंदिर, डिवाइन पब्लिक स्कूल, कास्मोपोलिटन स्कूल, पंडित दीनदयान स्कूल समेत लगभग 24 विद्यालयों के बच्चों ने अपने माडल के माध्यम से प्रतिभा दिखाई। प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ व अवलोकन करते हुए प्रभारी डीएम रामसिंहासन प्रेम ने कहा कि महोत्सव ने बाल वैज्ञानिकों को प्रतिभा दिखाने का उचित मंच दिया है। 1पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि बच्चों ने अपने माडल के माध्यम से अपनी बेहतर सोच को दर्शाने का कार्य किया है। इस दौरान एएसपी आशुतोष शुक्ल, एफएसओ ओमप्रकाश,अखिलेश्वर राव, विमल पांडेय, अमरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। 1उद्यान विभाग ने लगाई सब्जी की प्रदर्शनी :महोत्सव स्थल पर जिला उद्यान विभाग ने सब्जी की प्रदर्शनी लगाकर लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। महोत्सव में पहुंचे लोगों ने सब्जियों की विभिन्न प्रजाति को देखकर उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उनका प्रयोग करने की बात कही।विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते प्रभारी डीएम रामसिंहासन प्रेम व एसपी रोहित सिंह सजवानमहोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित लोग ’ जागरण