शिक्षकों को अब पोर्टल पर दर्ज करानी होगी सीएल
शिक्षक अब आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र के बहाने छुट्टी नहीं मार सकेंगे।...
शाहजहांपुर : शिक्षक अब आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र के बहाने छुट्टी नहीं मार सकेंगे। नौ बजे से पूर्व सीएल का मैसेज भेजने पर ही उन्हें छुट्टी मिल पाएगी। बीएसए ने इसके लिए सीएल पोर्टल पर छुट्टी अनिवार्य कर दी है। तीन दिन के ट्रायल के बाद आज सोमवार से नई व्यवस्था लागू हो गई है।
--------------------
इस तरह होगा आकस्मिक अवकाश का आवेदन
सीएल पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है। शिक्षकों को विभाग में पहले से दर्ज पंजीकृत व वैकल्पिक मोबाइल नंबर से पोर्टल के मोबाइल नंबर 9220592205 पर मैसेज करना होगा। मैसेज में सिर्फ सीएल के बाद स्पेस देकर एसपीएन लिखना होगा।
-----------------
शिक्षकों को मैसेज से मिलेगी सीएल स्वीकृति की जानकारी
शिक्षक जैसे ही सीएल स्पेस एसपीएन लिखकर पोर्टल के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजेंगे, शिक्षकों को रिवर्ट मैसेज मिल जाएगा। मैसेज में सीएल स्वीकृत के साथ ही बची छुट्टियों की संख्या भी रहेगी। इससे शिक्षक छुट्टी का पूरा ब्योरा जान सकेंगे।
-----------------------
इसलिए लागू किया पोर्टल
निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में अधिकाशं शिक्षकों की आकस्मिक अवकाश की अप्लीकेशन मिलती थी। लेकिन सीएल की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं होती थी। बीएसए राकेश कुमार ने इसका तोड़ निकाल लिया। उन्होंने सीएल पोर्टल सुविधा शुरू कराकर उसका पासवर्ड अपने पास रखा है।
---------------------
सीएल में मनमानी की बहुत शिकायत थी। सीएल पोर्टल से व्यवस्था पारदर्शी होगी। रोजाना यह भी पता चलेगा कि जिले में कितने शिक्षक अवकाश पर हैं। यदि एक विद्यालय में दो शिक्षक सीएल पर हैं तो भी सिस्टम से जानकारी मिल जाएगी। खास बात यह है कि यह पोर्टल अपराह्न 2 से सुबह 9 बजे तक कही काम करेगा।
राकेश कुमार, बीएसए