डायन कहकर स्कूल से निकाली गई रसोइयां हुई वापस
अंधविश्वास के चक्कर में आए म्योरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खाड़ी टोला में तैनात रसोईया को प्रबंधन समिति ने यह कहते हुए निकाल दिया था कि वह डायन है। इसके बाद बभनी थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और प्रधान, शिक्षा समिति के अध्यक्ष के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर रसोईया को वापस स्कूल में तैनाती दिलाया।...
जागरण संवाददाता, गो¨वदपुर (सोनभद्र): अंधविश्वास के चक्कर में म्योरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खाड़ी टोला में तैनात रसोइयां को प्रबंधन समिति ने यह कहते हुए निकाल दिया था कि वह डायन है। इसके बाद बभनी थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और प्रधान, शिक्षा समिति के अध्यक्ष के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर रसोइयां को वापस स्कूल में तैनाती दिलाई।
प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोइयां रमदशिका को वहां के प्रधान व शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने गत दिनों स्कूल से निकाल दिया। कारण पूछने पर कहा कि वह डायन है। ऐसे में उसने पुलिस से गुहार लगाई। बभनी थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और प्रधान व अध्यक्ष के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की। जांच में पता चला कि रसोइयां के साथ अन्याय हुआ है। ऐसे में उसे वापस उसी स्कूल पर तैनात कराया गया। बता दें कि प्रधान व अध्यक्ष ने महिला पर डायन होने का आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक अंधविश्वास फैलाने व किसी को अपमानित करने के मामले में प्रधान व शिक्षा समिति के अध्यक्ष के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया गया था।