शिक्षा पर आधारित होगी विद्यालय की ग्रे¨डग
जागरण संवाददाता, औरैया: बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में प्रतिवर्ष बच्चों के शिक्षण संबंधी...
जागरण संवाददाता, औरैया: बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में प्रतिवर्ष बच्चों के शिक्षण संबंधी परिणामों पर उनकी शैक्षिक योग्यता का आंकलन किया जाएगा। भविष्य में इसी आधार पर विद्यालयों की ग्रे¨डग की जाएगी। फिर इसी के माध्यम से बच्चों एवं विद्यालय का बेस लाइन डाटा तैयार किया जाएगा। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों में शिक्षण संबंधी परिणाम के आंकलन के उद्देश्य से 28 जनवरी से दो फरवरी के बीच परीक्षा होने जा रही है। इस मामले में बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ¨सह ने बीएसए एसपी ¨सह को निर्देश भी जारी किए है। बीएसए को हर शैक्षिक सत्र में दो बार (अगस्त-सितंबर व जनवरी-फरवरी) कक्षा एक से आठ तक कक्षावार व विषयवार शिक्षण सबंधी परिणाम का आंकलन कराने के निर्देश दिए है। निर्देशक ने बीएसए से कहा है कि 28 जनवरी से दो फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के लिए प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला कराने के निर्देश दिए है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए निदेशक ने बीएसए से कहा है कि सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक नोडल अधिकारी, शिक्षक की नियुक्ति कर लें। बनेंगी जिला स्तरीय समितियां
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के शिक्षण संबंधी परिणामों के आकलन के लिए जिला व तहसील स्तर पर अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं। इसमें जिला स्तर की समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष व बीएसए सदस्य सचिव है, जबकि सीडीओ, डायट प्राचार्य, डीआइओएस बतौर सदस्य शामिल है। इसी तरह तहसील स्तरीय समिति में एसडीएम अध्यक्ष बने है और बीडीओ, खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य बनाए गए है।