डीएम मैम प्लीज, छुट्टी करा दीजिए
सीतापुर : रविवार को तेज हवा के बीच हुई बारिश के बाद से ठंड बढ़ी है। सोमवार सुबह ठंड अधिक होने से स्कूल जाने वाले नौनिहालों में कंपकपी छूट रही थी। नौनिहालों व उनके अभिभावकों ने डीएम से छुट्टी कराने और स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन की मांग की है। अभिभावकों ने बताया कि ठंड के कारण सुबह स्कूल के लिए बच्चों की तैयारी मुश्किल होती है। जल्दी जगना और फिर नहाना उसके बाद नाश्ता कर स्कूल जाना कठिन हो रहा है। फिर स्कूल पहुंचने के बाद कक्षा-कक्षों में बच्चों को ठिठुरना होता है। अधिक ठंड में बच्चों को पेंसल पकड़कर कुछ लिखना कठिन हो जाता है। अभिभावकों ने कहा, यदि छुट्टी न संभव हो तो स्कूल का समय ही परिवर्तित कर दिया जाए। सुबह 9 बजे तक अधिक ठंड रहती है और शीत लहर चलती है। जिससे बच्चे कांपते हैं। सोमवार को न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री तापमान रहा है और 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है।