विद्यालय भवन जर्जर, खुले में पढ़ रहे मजबूर बच्चे
कमलापुर (सीतापुर) : ब्लॉक कसमंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरांय का भवन जर्जर होने के चलते छात्र...
कमलापुर (सीतापुर) : ब्लॉक कसमंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरांय का भवन जर्जर होने के चलते छात्र खुले में बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर है। वहीं जिम्मेदारों से दर्जनों शिकायतों के बावजूद भी विद्यालय का निर्माण कराया जाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। विकासखंड कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय सरांय की इमारत जब से बनी है तब से यह चर्चा में रही है। बनने के एक साल बाद ही इमारत कई जगह से चिटक गई और छत से पानी टपकने लगा। स्कूल प्रधानाध्यापक सहित ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की जांच अधिकारी ने इमारत को जर्जर बता कर बच्चों को इसमें बिठाने से मना करते हुए इसकी निर्माण की जांच के लिए लिखा। ग्रामीणों ने लिखित व मौखिक रूप से जब-जब इसकी शिकायत की तो वहां से केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। प्रधानाध्यापिका ¨पकी शर्मा का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है। विद्यालय में अभिभावक बहुत डरते डरते बच्चों को भेजते हैं कि कब इमारत गिर जाए। 28 अक्टूबर 2015 को तत्कालीन एबीएसए संतोषी राणा ने बच्चों को स्कूल में बिठालने के लिए मना कर दिया था। तबसे बच्चे बाहर बैठ कर विद्या अध्ययन करते हैं। इस संबंध में जब खंड शिक्षाधिकारी पुष्पेंद्र जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। हमारे विभाग में तो कोई धन की व्यवस्था है नहीं अब इसका निर्माण प्रधान द्वारा 14वें वित्त से कराया जाएगा।