वाल पेंटिंग योजना में अनियमितता की पुष्टि
महराजगंज : जिले के सभी ब्लाकों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाल पें¨टग योजना में अनियमितता के आरोपों की पुष्टि हो गई। जिला विकास अधिकारी ने जांच रिपोर्ट मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी।
जिले में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाल पें¨टग कराने के लिए शासन ने एक वर्ष पहले करीब 38 लाख रुपये जिले में भेजा था और निर्देश दिया था कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 1200 रुपये उपलब्ध करा दिए जाएं। वाल पें¨टग का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कराना था, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रो पर पैसा नहीं भेजा गया और एक ठेकेदार को हायर कर हर केंद्र पर पें¨टग कराने की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस अनियमितता की शिकायत ग्राम वेलवा टीकर निवासी अनिल कुमार गुप्त ने मुख्य विकास अधिकारी से की। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। इस जांच टीम ने वाल पें¨टग में अनियमितता की जांच की तो आरोपों की पुष्टि हो गई। जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने सीडीओ को जांच रिपोर्ट भेजने की पुष्टि की। जांच रिपोर्ट सीडीओ के पास भेजे जाने से अनियमितता की जद में आए लोग परेशान हैं और कार्रवाई से बचने के लिए शासन-सत्ता में जुगाड़ लगा रहे हैं।