ऐ वतन आबाद रहे तू ...
जासं, महराजगंज: महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज खेल मैदान पर चल रहे लोकरंजन महोत्सव के दूसरे दिन सुर, लय और ताल का संगम हुआ। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से अरमानों को मानो पंख लग गए । सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर लोग ताली बजाने से नहीं रोक पाए। 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भक्ति व देशभक्ति कार्यक्रम प्रदर्शित कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शकों नें ताली बजाकर उनका स्वागत किया। शांति बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने नैनो वाले ने छेड़ा मन का प्याला गीत पर प्रस्तुति दी। दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक बाजार की छात्रओं ने देश रंगीला...गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। पंचायत इंटर कालेज के बच्चों ने फरूआही लोकनृत्य प्रस्तुत किया। ध्रुवनारायण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शिवतांडव नृत्य का सजीव प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौतरवा के बच्चों ने साक्षरता गीत प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर के बच्चों ने ये देश है वीर जवानों का...., जीएसवीएस इंटर कालेज के बच्चों ने देशभक्ति गीत, सोनपति देवी महिला महाविद्यालय की छात्रओं ने राजस्थानी लोकनृत्य, मातारानी रूमाली देवी महाविद्यालय की छात्र ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी। सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने ऐ वतन आबाद रहे तू गीत पर बेहतर प्रस्तुति दी। बजरंगी सिंह इंटर कालेज के बच्चों ने ऐ मेरे वतन के लोगों, एक्सल एकेडमी के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत, आरके सनशाईन के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
जासं, महराजगंज: महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज खेल मैदान पर चल रहे लोकरंजन महोत्सव के दूसरे दिन सुर, लय और ताल का संगम हुआ। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से अरमानों को मानो पंख लग गए । सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर लोग ताली बजाने से नहीं रोक पाए। 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भक्ति व देशभक्ति कार्यक्रम प्रदर्शित कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शकों नें ताली बजाकर उनका स्वागत किया। शांति बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने नैनो वाले ने छेड़ा मन का प्याला गीत पर प्रस्तुति दी। दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक बाजार की छात्रओं ने देश रंगीला...गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। पंचायत इंटर कालेज के बच्चों ने फरूआही लोकनृत्य प्रस्तुत किया। ध्रुवनारायण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शिवतांडव नृत्य का सजीव प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौतरवा के बच्चों ने साक्षरता गीत प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर के बच्चों ने ये देश है वीर जवानों का...., जीएसवीएस इंटर कालेज के बच्चों ने देशभक्ति गीत, सोनपति देवी महिला महाविद्यालय की छात्रओं ने राजस्थानी लोकनृत्य, मातारानी रूमाली देवी महाविद्यालय की छात्र ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी। सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने ऐ वतन आबाद रहे तू गीत पर बेहतर प्रस्तुति दी। बजरंगी सिंह इंटर कालेज के बच्चों ने ऐ मेरे वतन के लोगों, एक्सल एकेडमी के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत, आरके सनशाईन के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।महोत्सव में नृत्य करते छात्र ’ जागरणबासुरी बजाते सुनील सरगम ’ जागरणमहोत्सव में नृत्य प्रस्तुत करती छात्र ’जागरण