बीएलएड की डिग्री फर्जी, दर्ज होगी एफआइआर
सिंहपुर (अमेठी): कूटरचित दस्तावेजों के सहारे सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाने वाले दो फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बीएसए के आदेश पर खंड शिक्षाधिकारी ने दोनों आरोपित शिक्षकों के खिलाफ तहरीर दी है।
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर बतौर सहायक अध्यापक रामदेव की नियुक्ति की गई थी। अभिलेखों के सत्यापन में इनकी बीएलएड की डिग्री फर्जी साबित हुई। वहीं प्राथमिक विद्यालय रुकुनपुर में तैनात योगेंद्र कुमार के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने फर्जी तरीके से नियुक्त दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मागा था, लेकिन दोनों आरोपित शिक्षकों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया। यही नहीं दोनों शिक्षक आरोप सिद्ध होने के बाद कार्रवाई के भय से बगैर सूचना के विद्यालय से नदारद चल रहे हैं। बीएसए ने दोनों अध्यापकों की नियुक्ति रद करते हुए आरोपित शिक्षकों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश बीईओ को दिए थे। बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी ने दोषी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर थाने में दी है। बीईओ रियाज अहमद ने पुष्टि करते हुए बताया कि फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के सहारे नियुक्ति लेने के दोषी शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
Posted By: Jagran