सीतापुर : सहायक शिक्षिका व शिक्षामित्र की सड़क हादसे में मौत, सीतापुर के एक ही प्राथमिक विद्यालय में थे कार्यरत
सीतापुर : मैजिक की ठोकर से शिक्षामित्र व शिक्षिका की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ
रफ्तार की मार
औरैया जिले की निवासिनी थी मृतक शिक्षिका
शिक्षामित्र के साथ बाइक से जा रही थी स्कूल
सिधौली (सीतापुर) । हिन्दुस्तान संवाद
कमलापुर इलाके में मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक से विद्यालय जा रहे शिक्षामित्र व शिक्षिका को मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में घायल शिक्षिका व शिक्षामित्र को सीएचसी सिधौली ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृत शिक्षिका अंजू राजपूत (33) मूल रूप से औरैया जिले के किशुनपुर, उमरी निवासी थी। अंजू कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय भाहुर में तैनात थी। इसी विद्यालय में मछरेहटा थानाक्षेत्र के चितरेहटा गांव का राजेन्द्र (37) पुत्र गंगाराम शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत था। दोनों ही मोटरसाइकिल से एक साथ रोजाना विद्यालय आते-जाते थे। मंगलवार को भी लगभग साढ़े आठ बजे दोनों मोटरसाइकिल से विद्यालय के लिए निकले थे। हीरपुर गांव के निकट कमलापुर की तरफ से आ रही मैजिक ने उनकी मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी सिधौली लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शिक्षामित्र के भाई ने दी हत्या की तहरीर: मृत शिक्षामित्र के भाई अमित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके भाई की हत्या की गई है। उसका कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों से उसकी पुरानी रंजिश है। उन्हीं लोगों ने उसके भाई की हत्या करवाई है। थानाध्यक्ष संजीत सोनकर ने बताया कि दी गई तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।