शिक्षण को रोचक बनाने में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण
जासं, घुघली, महराजगंज: ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत विद्यालय शिक्षकों के चल रहे तृतीय चक्र के दूसरे दिन के प्रशिक्षण के क्रम में बुधवार को बीआरसी घुघली में प्रशिक्षक डा. धनन्जय मणि त्रिपाठी ने तीली की सहायता से इकाई दहाई और उसके ही माध्यम से गणित की जानकारी, बाल गीत और‘तीर बनाए तीन’कविता के माध्यम से प्रशिक्षण में सुधार की प्रक्रिया शुरू की। बीआरपी डा. त्रिपाठी ने कहा कि इससे कक्षा में शिक्षण को रोचक बनाकर पढ़ाने तथा नवाचार में मदद मिलेगा। इस अवसर पर बीआरसी समन्वयक परमानंद विश्वकर्मा, विवेक जायसवाल, संजय वर्मा, रामकरन, अभिषेक, आनंद कुमार बादल, संध्या मुद्गल, निधि भदौरिया, रेनू तिवारी, निधि उपाध्याय, दिव्या पटेल, विनीता मिश्र, रेनू सिंह, कृष्णा कुमारी, ममता, सोनम मौर्या, प्रीती वर्मा, अखिल भुवन पति त्रिपाठी, अजेश कुमार शुक्ल, विवेक वर्मा, सुधीर कुमार राय, मनोज कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।