स्कूल की सुंदरता देखनी हो तो नारीखेत आइये
रनियां: प्राथमिक स्कूल का नाम आते ही मन में खामियां, उपेक्षा का भाव आ ही जाता ह...
संवाद सूत्र, रनियां: प्राथमिक स्कूल का नाम आते ही मन में खामियां, उपेक्षा का भाव आ ही जाता है लेकिन नारी खेत आइये। यहां के स्कूल को देख सारे गिले शिकवे दूर हो जाएंगे। स्कूल के शिक्षक स्वयं ही स्कूल को सजाने संवारने में लगे हैं। पैसा कम है लेकिन जो है उसी में काम चलाने की जिम्मेदारी संभाल ली है।
सरवन खेड़ा ब्लॉक के नारी खेत प्राथमिक विद्यालय को सरकार द्वारा मिलने वाले फंड से कुछ इस तरह सजाया गया कि रास्ते से निकलने वाले राहगीरों स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों की आंखें विद्यालय पर ही टिक जाती हैं। विद्यालय की हेड मास्टर गायत्री देवी ने बताया कि स्कूल में बच्चों की संख्या 44 है। सरकार द्वारा 20000 की धनराशि स्कूल के सुंदरीकरण के लिए दी गई थी। जिन स्कूलों में 100 से अधिक बच्चे हैं उनको 40000 रुपये दिये गये हैं। नारी खेत प्राथमिक विद्यालय में चाक चौबंद व्यवस्था होने के साथ विद्यालय गेट पर कुछ इस तरह मनमोहक चित्र बनवाए जा रहे हैं जिससे सभी का मन लुभा रहा हैं। विद्यालय में चित्र बनवाने से बच्चों पर इसके पढ़ाई का भी प्रभाव पड़ता है। सुंदरीकरण वह पें¨टग के लिए जो पैसा दिया गया है वह कम है लेकिन उतने में ही काम करा रहे हैं। पें¨टग के लिए कारीगर कानपुर से बुलाए हैं। बाउंड्री में वृक्ष, कार्टून व स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले चित्र उकेरे जा रहे हैं।