कंपोजिट ग्रांट से सुधर रहे परिषदीय स्कूल
बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूल भवनों की स्थिति सुधर रही है। कंपोजिट ग्रांट से विद्यालय भवनों की मरम्मत हो रही है।...
पीलीभीत : बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूल भवनों की स्थिति सुधर रही है। बेसिक शिक्षा परिषद से मिली कंपोजिट ग्रांट से परिषदीय स्कूलों में सुधार आ रहा है। कंपोजिट ग्रांट से स्कूल भवन की रंगाई-पुताई के साथ मरम्मत कराई जा रही है। स्कूलों में डिजाइनयुक्त पें¨टग कराई जा रही है। स्कूल में पठन-पाठन का माहौल पैदा होगा। पठन-पाठन की सामग्री भी खरीदी जाएगी।
जनपद में 1801 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनके भवन की हालत बहुत ही खराब है। प्रत्येक वर्ष मरम्मत और रंगरोगन के लिए धनराशि दी जाती है, जिसका सही ढंग से उपयोग नहीं हो पाता है। इसी वजह से परिषदीय स्कूलों के भवन आकर्षित नहीं लग पाते हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय स्कूलों की दशा बदलने के लिए प्रति स्कूल अलग-अलग धनराशि भेजी है। इस धनराशि से स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। स्कूल भवन के बाहर और अंदर आकर्षक पें¨टग कराई जा रही है। स्कूल की दीवार पर बाल अधिकार पेंट कराए जा रहे हैं, जिससे बच्चों के अभिभावक को जानकारी हो सकेगी। स्कूल भवनों की पें¨टग रंग-बिरंगी कराई जा रही है, जो दूर से ही मनमोहक लग रही है। कंपोजिट ग्रांट मिलने से परिषदीय स्कूल सुधर रहे हैं, जिनके भवन काफी जर्जर हालत में थे। इस माह के अंत तक स्कूलों में पें¨टग और मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कंपोजिट धनराशि से पठन-पाठन से संबंधित सामग्री भी खरीदी जाएगी, जिसका बच्चे लाभ उठाएंगे। जिला समन्वयक निर्माण पंकज कुमार ने बताया कि जनपद को सवा छह करोड़ कंपोजिट ग्रांट की धनराशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें से चार करोड़ 62 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। प्रत्येक स्कूल के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। इस धनराशि से स्कूलों में कार्य कराए जा रहे हैं। कंपोजिट धनराशि से होने वाले कार्यों की शासन की टीम सत्यापन करने के लिए आएगी।