प्राथमिक शिक्षक सीखेंगे संस्कृत वाक व्यवहार की भाषा
प्रदेश सरकार के व्यक्तिगत रूचि आधारित संस्कृत भाषा के उत्कर्ष के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं गुरुकुलम में संस्कृत वाक व्यवहार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। परिक्षेत्र समन्वयक नागेश पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर प्रत्येक जगह सौ प्राथमिक शिक्षकों को संस्कृत वाक व्यवहार के रूप में सामान्य आचार व्यवहार के रूप में भाषा सिखाई जा रही है।...
जासं, घोरावल (सोनभद्र) : प्रदेश सरकार के व्यक्तिगत रुचि आधारित संस्कृत भाषा के उत्कर्ष के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं गुरुकुलम में संस्कृत वाक व्यवहार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। परिक्षेत्र समन्वयक नागेश पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर प्रत्येक जगह सौ प्राथमिक शिक्षकों को संस्कृत वाक व्यवहार के रूप में सामान्य आचार व्यवहार के रूप में भाषा सिखाई जा रही है।
प्रदेश सरकार की अपेक्षा के अनुरूप संस्कृत में रुचि उत्पन्न हो रही है। जहां एक से पांच तक के बच्चों के लिए कक्षाएं चलेंगी। जहां खेल-खेल में संस्कृत गीत नाटक तथा अन्य विधाओं का ज्ञान कराया जाएगा। नोडल अधिकारी अविनाश शुक्ला ने बताया कि सोनभद्र प्रदेश सरकार द्वारा आकांक्षी जनपद के रूप में चयनित है। जनपद में 1000 प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा।जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक सम्मिलित रहेंगे। जिसके प्रथम चरण का शुभारंभ 7 जनवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राबर्ट्सगंज के सभागार स्थल पर होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी घोरावल आइएएस प्रशिक्षु मनिकंदन ए रहेंगे। प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में संस्कृत के आचार व्यवहार की शिक्षा देंगे जिससे उनमें शिक्षा और संस्कार का विकास होगा। आगामी महीनों में ब्लॉक संसाधन स्तर पर भी प्रशिक्षण कराए जाने की योजना बन रही है। सभी शिक्षकों से पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण में प्रतिभाग का आह्वान किया गया है। कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल पर शनिवार को हुआ जहां खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय भी मौजूद रहे।