स्कूल की बाउंड्री खड़ंजे की ईट से बनाने की जांच शुरू
बिछिया : ऑपरेशन कायाकल्प के नाम पर खड़ंजा की ईंट से इंग्लिश मीडियम स्कूल क...
संवाद सूत्र, बिछिया : ऑपरेशन कायाकल्प के नाम पर खड़ंजा की ईंट से इंग्लिश मीडियम स्कूल की बाउंड्री बनवाए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद रातों-रात पाप को छुपाने के लिए दीवार पर प्लास्टर करा दिया गया। खबर का संज्ञान लेकर अब बीडीओ मामले की जांच कर रहे हैं।
ब्लाक मुख्यालय के ठीक सामने स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के नाम पर खड़ंजा उखड़वा कर उससे निकली ईंट से ग्राम प्रधान छेदीलाल द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री के मामले को बीडीओ ने संज्ञान लिया है। यहां अनियमितता पूर्ण कराए जा रहे निर्माण को जागरण ने सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के प्रकाशन के बाद सोमवार को रातों रात ग्राम प्रधान ने अपने पाप छुपाने के लिए पुरानी ईट से बनी बाउंड्री वाल पर प्लास्टर करा दिया था। जानकारी मिलते ही मामले की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर ने ब्लाक कर्मियों से निर्माण संबंधी स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बीडीओ द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दिए जाने के बाद ग्राम प्रधान, वीडीओ आदि बचाव की मुद्रा में हैं। इस संबध में ग्राम प्रधान का कहना है कि वह ग्राम विकास अधिकारी से पूछकर बाउंड्री का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण संबंधी प्रस्ताव या एस्टीमेट नहीं है। बीडीओ चंद्रशेखर ने बताया कि निर्माण संबंधी अभिलेख मांगे हैं मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।