बीएसए के औचक निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षकों वेतन बाधित
महराजगंज: शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमे लापरवाह शिक्षकों की अनुपस्थिति व छात्रों की कम उपस्थित पर नाराजगी जताते हुए आधा दर्जन शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को लक्ष्मीपुर के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथियागढ़ में बच्चों की कम उपस्थिति पर दोनों प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय एकमा के बटईडीहा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक को अनुपस्थित पाया। इसके बाद आधार कार्ड केंद्र व ब्लाक संसाधन केंद्र पर गंदगी देख मातहतों को फटकार लगाते हुए सफाई का निर्देश दिया। बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां पर आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय शाहपुर जंगल, प्राथमिक विद्यालय ताल्ही सहित अनुपस्थिति तीन शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश दिया।