स्कूल देर से आने पर टोका तो दो शिक्षिकाओं को पिता ने डंडे से पीटा
हापुड़ । उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बुधवार सुबह स्कूल देर से पहुंचे छात्र को टोकना दो शिक्षिकाओं को भारी पड़ गया। छात्र के पिता ने शिक्षिकाओं को डंडे से पीटकर घायल कर दिया, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के स्टाफ ने आरोपी को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शिक्षिकाओं की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बुधवार सुबह रसूलपुर बहलोलपुर गांव निवासी सतेंद्र शर्मा अपने बेटे को स्कूल लेकर पहुंचे। तभी शिक्षिकाओं ने बच्चे और उसके पिता को देर से आने पर टोक दिया। आरोप है कि इससे सतेंद्र भड़क गया और उसने डंडे से सहायक अध्यापिका सीमा रानी और आरती सिंह को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से मची अफरा-तफरी में कुछ फर्नीचर टूट गया और दो अन्य बच्चे कशिश और प्राची भी घायल हो गए। मारपीट में शिक्षिका आरती सिंह के सिर, आंखों में चोट आईं, जबकि सीमा रानी के बायें हाथ की अंगूठी में चोट लगी।
इस दौरान शिक्षिकाओं ने साहस दिखाते हुए आरोपी को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस बुलाकर सौंप दिया। इसके बाद शिक्षिकाओं ने कोतवाली में सतेंद्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल बच्चों और शिक्षिकाओं का मेडिकल कराकर आरोपित सतेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बाबूगढ़ मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षिकाओं की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।