वाह, गुरुजी ने अपनी जगह रख लिया प्राइवेट शिक्षिका
एक गुरुजी ने अपनी जगह पर एक प्राइवेट शिक्षिका रख लिया है। यह मामला तो काफी दिनों चर्चा में था, लेकिन गुरुवार को इसकी कलई आखिर खुल ही गई। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में गुरुजी गायब मिले और उनकी जगह पर अनामिका कर पाठक नामक प्राइवेट शिक्षिका पढ़ाती मिली...
सिद्धार्थनगर: एक गुरुजी ने अपनी जगह पर एक प्राइवेट शिक्षिका रख लिया है। यह मामला तो काफी दिनों चर्चा में था, लेकिन गुरुवार को इसकी कलई आखिर खुल ही गई। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में गुरुजी गायब मिले और उनकी जगह पर अनामिका कर पाठक नामक प्राइवेट शिक्षिका पढ़ाती मिली। शिक्षिका ने बताया के उनकी जगह पर उसे मानदेय मिलता है। कितना मानदेय पर वह चुप्पी साध गई।
गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी रीता गुप्ता ने क्षेत्र के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। जूनियर हाई स्कूल जोगिया में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित मिले। बताया गया कि वह 11 जनवरी से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। सहायक अध्यापिका सपना भी अनुपस्थित रहीं। नामांकित 442 बच्चों के सापेक्ष 159 बच्चे ही मौके पर उपस्थित मिले। बच्चों को जोगिया गांव की प्राइवेट शिक्षिका अनामिका कर पाठक बच्चों को पढ़ा रहीं थी। बीईओ ने बताया कि इसकी रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित की जाएगी। विद्यालय में रंगाई पुताई भी ठीक नहीं मिली। जबकि धन काफी पहले निकाला जा चुका है। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरैया में पंजीकृत 163 बच्चों के सापेक्ष 80 उपस्थित मिले। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले भी यह प्राइवेट शिक्षिका पढ़ाते मिली थीं। इसकी रिपोर्ट पहले सौंपी गई थी, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है।