किसानों ने फिर बंद किये विद्यालय में गोवंश
संवाद सहयोगी चकरनगर : छुट्टा गोवंशों से परेशान किसानों ने मंगलवार को विकास खंड के एक प...
संवाद सहयोगी चकरनगर : छुट्टा गोवंशों से परेशान किसानों ने मंगलवार को विकास खंड के एक परिषदीय विद्यालय में गोवंश बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। उक्त सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने किसानों को समझाकर गोवंशों को छुड़ाया। एसडीएम ने बताया एक सप्ताह के अंदर बंद किये जाएंगे गोवंश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गोवंशो को गोशालाओं में बंद करने को लेकर चल रही हीलाहवाली से नाराज चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी कुछ किसानों ने मंगलवार को आवारा गोवंश परिषदीय विद्यालय में बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना पर संबंधित थाना से इंचार्ज थाना प्रभारी गंगादास गौतम मौके पर पहुंचे और सभी आक्रोषित किसानों को समझाकर शांत कराया। तदोपरांत जल्द गोवंश गोशाला भिजवाने के अश्वासन पर किसानों ने विद्यालय में बंद गोवंशों को रिहा किया। एसडीएम चकरनगर इन्द्रजीत ¨सह ने बताया कि नौगावा की गोशाला कंपलीट कर दी गयी है और एक सप्ताह में बरचौली व कंधेशीघार भी कंपलीट कर दी जाएगी। इसके अलावा दो दिन में सहसों कांजी हाउस भी चालू कर दिया जाएगा। वहां जेसीबी लगाकर काम कराया जा रहा है। तहसील क्षेत्र में 15 गोशाला और बनाने की स्वीकृति मिल गयी है। जिसमें लेखपालों द्वारा कुछ जगह चिह्नित कर ली गयी है और कुछ की जा रही है। इसमें ग्राम प्रधानों और खंड विकास अधिकारी का सहयोग अहम है।