पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन की तैयारी
संवादसूत्र, सुलतानपुर : जिले के विभिन्न ब्लॉकों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए बेसिक शिक्षकों ने गुरुवार को बैठक कर इक्कीस जनवरी को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई।
अखंडगर संवादसूत्र के अनुसार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय प्रताप यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें ब्लॉक से संबंधित 100 से ज्यादा शिक्षकों व कर्मचारियों की भागीदारी का लक्ष्य तय किया गया। दिव्यांश विक्रम, पेंशन बहाली मंच के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव, संतोष आर्य, श्रवण मिश्र, एसपी ¨सह आदि मौजूद रहे। चांदा संवादसूत्र के अनुसार, प्रतापपुर कमैचा बीआरसी कार्यालय पर आयोजित बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र प्रताप ¨सह ने कहाकि 21 जनवरी को तिकोनिया पार्क में पेंशन बहाली को लेकर एक विशाल धरने का आयोजन किया गया है, जिसमें हमारे ब्लाक के समस्त शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। ब्लॉक संयोजक बृजकुमार भारती ने कहाकि पेंसन बहुत ही बड़ा मुद्दा है। बैठक में धरने को लेकर रणनीति बनाई गई। सुभाष यादव, आशीष विश्वकर्मा, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।