बेसिक शिक्षा निदेशक ने पूछा- कितने विद्यालयों में पंचायत से कराए काम
हरदोई : परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने धनराशि तो जारी...
हरदोई : परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने धनराशि तो जारी ही की है। पंचायतराज विभाग से भी विद्यालयों में निर्माण कार्य, शौचालय आदि का काम करवाने के लिए पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी तक अधिकांश विद्यालयों की दशा नहीं सुधरी है। अब बेसिक शिक्षा निदेशक ने कराए गए कार्यों की जानकारी मांगी है।
परिषदीय विद्यालयों में पूर्व में धनराशि का अभाव होने से रंगरोगन और मरम्मत कार्य, शौचालय, पेयजल आदि का इंतजाम नहीं हो पाता था, जिससे न केवल बच्चों को परेशानी होती थी, बल्कि विद्यालयों की छवि भी खराब हो रही थी। व्यवस्था सुधार के लिए कायाकल्प में धनराशि जारी की गई है, लेकिन उससे पहले शासन स्तर से पंचायत राज विभाग के माध्यम से प्राप्त धनराशि 14वें वित्त आयोग, ग्राम निधि एवं जिला स्तर पर उपलब्ध अन्य मदों की धनराशि से विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, बाउंड्रीवाल, गेट, शौचालय, पानी की व्यवस्था टैंक, इंटरलॉ¨कग, टाइल्स एवं हैंडवाश के साथ विद्युतीकरण आदि के कार्य कराए जाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी अधिकांश विद्यालयों ने काम नहीं कराया। न पंचायत राज विभाग ने ध्यान दिया और न ही बेसिक शिक्षा विभाग आगे आया। ऐसे में विद्यालयों की दशा नहीं सुधरी है और धनराशि खातों में पड़ी है। अब बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस तरफ कड़ा रुख अपनाते हुए धनराशि के संबंध में जानकारी मांगी है।