गतिविधि के माध्यम से शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
सिद्धार्थनगर : ब्लॉक संसाधन केन्द्र में संचालित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय ग्रेडेड लर्निग प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार प्रशिक्षक शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, बच्चों की गणित व भाषा विषय में न्यूनतम अपेक्षित दक्षता के विकास के सम्बन्ध में जानकारी दी। साथ ही निर्धारित दक्षता में निपुण बनाने हेतु प्रशिक्षण में बताए गए तरीकों को गतिविधियों को बताया।
बच्चों के अधिगम स्तर के अनुरूप उनका वर्गीकरण करने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षक विजय चौधरी ने जानकारी दी। बताया प्रथम बैच में कुल 28 विद्यालयों के दो-दो शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। एक शिक्षक कक्षा एक व दो के तथा दूसरे शिक्षक कक्षा 3,4,5 के बच्चों को अपने विद्यालय के बच्चों को गणित व भाषा विषय में निपुण बनाने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ग्रेडेड लर्निग प्रशिक्षण सरकार की शिक्षा कायाकल्प योजना के तहत संचालित है। खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अंशुमान ¨सह, बैतुल्लाह और अतुल वर्मा, मोबिन, कबिया खातून, राजेश चौरसिया, छाया रानी, अनिता, सत्यभामा, राधिका, उपेंद्र ¨सह, साधू सरन चौधरी, फौजिया कमर, विनीता शाक्य, विनीता राठौर, शिल्पी, ज्योतिकान्त वर्मा, अम्बरीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran