महराजगंज : शारीरिक प्रशिक्षक एवं खेलकूद अनुदेशक भर्ती से रोक हटाएं
महराजगंज: शारीरिक शिक्षक बीपीएड संघ महराजगंज के बैनर तले अभ्यर्थियों ने शारीरिक प्रशिक्षक एवं खेल-कूद अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाने एवं भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कराने की मांग को लेकर सांसद पंकज चौधरी और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष कुलदीप मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में लगभग 1.60 लाख बीपीएड धारकों के लंबे आंदोलन के बदौलत पूर्व सपा सरकार ने खेलकूद, शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 19 सितंबर 2016 को शासनादेश जारी कर प्रदेश के 32022 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 700 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर खेलकूद शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत 152215 बीपीएड डिग्रीधारकों ने आवेदन किया है। प्रथम काउंसि¨लग का आयोजन बीते चार अप्रैल व द्वितीय काउंसि¨लग 17 अप्रैल को प्रस्तावित था। इसी बीच सचिव बेसिक शिक्षा विभाग परिषद द्वारा 23 मार्च 2017 को जारी शासनादेश में समस्त गतिमान भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दिया। जिसके चलते चयन प्रक्रिया स्थगित हो गई। ऐसे में बीपीएड डिग्रीधारकों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि बीपीएड धारकों ने अपना भविष्य बचाने के लिए न्यायालय का शरण लिया, जिसमें उच्च न्यायालय ने तीन नवंबर 2017 को बीपीएड धारकों के पक्ष में निर्णय देते हुए राज्य सरकार को दो महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी का आदेश दिया, लेकिन आज लगभग 19 महीने से पूरे प्रदेश के बीपीएड डिग्रीधारक परेशान हैं। इस अवसर पर ओम प्रकाश, महेंद्र यादव, रामबदन यादव, आशीष यादव, धर्मेंद्र यादव, जगमोहन, राजकुमार, राजीव, राहुल पटेल आदि उपस्थित रहे।