जर्जर स्कूल की बीम गिरी, बचा हादसा
सीतापुर : विकास क्षेत्र बेहटा के प्राथमिक विद्यालय परसिया में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। विद्यालय का जर्जर भवन अचानक गिर गया। इसकी बीम व एक खंभा पूरी तरह धराशाई हो गया। बच्चों की कक्षाएं भवन की जर्जर हालत के चलते अतिरिक्त कक्ष में चल रही थी। प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया अचानक धमाका हुआ, जिससे वह डर गए। धूल का गुबार शांत हुआ तो देखा भवन की बीम गिर चुकी है और खंभा टूट चुका था। सभी बच्चे भी डर गए। अतिरिक्त कक्ष थोड़ा दूर है जिससे भी बच गए। इस दौरान रसोइया रामदेवी, कांती चपेट में आने बच गई। क्योंकि रसोई घर बगल में है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के दो कमरे, बरामदा जर्जर होने की सूचना विभाग को पूर्व में दे चुके हैं। विद्यालय में कुल 186 बच्चे पंजीकृत हैं जिनमें 74 आज उपस्थित थे।