अमेठी : स्कूल की ऊसर जमीन को बना दिया 'उपवन'
अमेठी : वैसे तो पर्यावरण संरक्षण को लेकर बातें तो खूब होती हैं, लेकिन इसे हकीकत में बदलने वाले चंद लोग ही होते हैं। कु छ इसी अंदाज में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं पेंडारा के ग्राम प्रधान घिसियावन। उन्होंने गाव के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त परिसर को हरा-भरा बनाने की ठानी। परिसर में अब तक करीब एक सैकड़ा से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं। इस काम को प्रधान ने दोनों स्कूलों के शिक्षक स्टाफ की मदद अंजाम दिया है।
ग्राम प्रधान ने सहयोगियों के बल पर अपने गाव के इस शिक्षा के मंदिर को उपवन बना दिया है। हरे भरे मैदान और पेड़ों की छाव के नीचे बच्चे पढ़ते और खेलते हैं। शिक्षा महकमें के अफ सर और जनप्रतिनिधि भी उनकी लगन, लक्ष्य और दृढ़ इच्छा शक्ति को सराह रहें हैं।
रंग लाई पर्यावरण संरक्षण की मुहिम
स्कूल परिसर में पर्याप्त जमीन तो थी, लेकिन ऊसर पड़ी हुई थी। प्रधान ने करीब दो बीघे को क्रीड़ागन और बाकी हिस्से को उपवन में तब्दील कर दिया। मुहिम के तहत पहले चरण में उन्होंने आम, नीम के पौधे लगवाए। इसके पश्चात औषधीय और फ लदार पौधे लगाए गए। इनमें कंजी, पाकड़, लशोढ़ा के साथ-साथ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद, अमरूद, आवला, कदंब और अर्जुन के दर्जनों पौधे रोपे गए। गुरुजनों ने नौनिहालों को पर्यावरण का महत्व समझाया और उन्हें ही रखरखाव की जिम्मेदारी सौंप दी। कु छ ही दिनों में उसर जमीन हरी-भरी हो गई।
समाज के लिए कु छ नया करने की थी चाहत
ग्राम प्रधान कहते हैं कि साथी अनिरुद्ध सिंह, स्कूल की शिक्षिका पुष्पलता मिश्रा, अशोक कुमार सहित समस्त स्टाफ का सदैव सकारात्मक सहयोग मिलता है। बकौल घिसियावन आत्म संतुष्टि के लिए समाज में कुछ नया करने की चाहत है। हमारी ये मुहिम जारी रहेगी।