फर्जी दस्तावेजों से शिक्षक ने हथियाई नौकरी, गया जेल
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने के आरोपित सहायक अध्यापक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।...
उसहैत : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने के आरोपित सहायक अध्यापक को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित कन्नौज का रहने वाला है। मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इनमें पांच आरोपित फरार चल रहे हैं।
उसावां के खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने 13 नवंबर 2018 को उसहैत थाने में भुंडी गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र अवधेश कुमार, मुगरिया नगला में तैनात शिक्षामित्र मंजूदेवी के अलावा खेड़ा किसनी गांव के प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक नीलम पाराशर निवासी फिरोजाबाद, खिरिया हिमांयू गांव में कार्यरत प्रधानाध्यापक अवधेश वर्मा निवासी गांव अर्जुन नौगवां, काशीरामनगर प्राथमिक विद्यालय लिलवां में तैनात अध्यापक शैलेंद्र कुमार व खेड़ा जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक आशीष कुमार निवासी गांव बहादुरपुर, कन्नौज के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान वादी की ओर से साक्ष्य भी मुहैया कराए गए थे। तभी से आरोपित फरार चल रहे हैं।
एसओ राजीव कुमार ने बताया कि आशीष सोमवार को अपने परिचितों से मिलने यहां आया हुआ था। मुखबिर ने सूचना दी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित का चालान करके उसे कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बाकी के शेष फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।