पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार
पुरानी पेंशन को बहाल करे सरकार अन्यथा उसे 2019 में पराजय का मुंह देखना पड़ा...
महराजगंज:
पुरानी पेंशन को बहाल करे सरकार अन्यथा उसे 2019 में पराजय का मुंह देखना पड़ेगा। शिक्षकों की सब्र का बांध अब टूट चुका है। केंद्र की भाजपा सरकार अगर अब भी नही चेती तो शिक्षक समाज एवं पुरानी पेंशन से वंचित विभिन्न विभागों के कर्मचारी भाजपा सरकार को पुन: सत्ता में आने नहीं देंगे। उक्त बातें प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई घुघली के अध्यक्ष अर¨वद गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि पेंशन पुरानी पेंशन शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है। सहारा है और यह सहारा हर हाल में शिक्षकों को चाहिए। पुरानी पेंशन हम सभी का अधिकार है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तमाम लंबित मांगें है, जिसमें प्रतिकर अवकाश, चयन पत्रावली का निस्तारण, चयन वेतनमान का एरियर, सातवें वेतनमान का एरियर,12460 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का वेतन भुगतान व शहरी आवासीय भत्ता के संशोधन का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए। गुप्त ने कहा कि अवकाश के दिन पल्स पोलियो अभियान या बीएलओ कार्य व सुपरवाइजर कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश देने, चयन वेतनमान व सातवें वेतनमान का अंतर एरियर भुगतान की भी मांग की।