अब परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को करने होंगे हस्ताक्षर
जागरण संवाददाता, बांदा : छात्र-छात्राओं के उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर की पहल रंग लाई है। एक माह पहले जिलाधिकारी ने जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में इसे लागू करने के निर्देश दिए थे। साथ ही प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग को इसे लागू करने के लिए सुझाव भेजा था। डीएम के इस सुझाव पर गंभीरता दिखाते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से सभी जनपदों को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में हो रही धांधली को रोकने के लिए जिलाधिकारी हीरालाल ने एक माह पहले यह पहल शुरू की थी। इसके तहत डीएम ने सभी विद्यालयों को उपस्थित रजिस्टर में छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए थे। कहा था कि कक्षा एक और दो के विद्यार्थी जो हस्ताक्षर नहीं बना सकते उन्हें हस्ताक्षर बनाना सिखाया जाय। यदि वह हस्ताक्षर बनाने में असमर्थ साबित होते हैं तो उन्हें ¨हदी वर्णमाला के एक अक्षर का ज्ञान कराते हुए उसी अक्षर को उनका हस्ताक्षर माना जाए। विद्यालय समय से लेट आने वाले बच्चों के हस्ताक्षर के साथ ही उपस्थिति का समय भी डालने के लिए कहा गया था। इस प्लान को पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए डीएम ने राज्य बेसिक शिक्षा विभाग को भी सुझाव भेजा था। जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शासन ने उनके सुझाव को महत्वपूर्ण पूर्ण मानते हुए प्रदेश भर के जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डा. प्रभात कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि प्रतिदिन छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर उपस्थित रजिस्टर में कराए जाएं। जो बच्चे अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें उसी दिन स्कूल समाप्ति के पूर्व लाल स्याही से अनुपस्थित मार्क किया जाए।
Posted By: Jagran