महराजगंज : अनुभव से जोड़ कर शिक्षण कार्य को दें बढ़ावा
महराजगंज: परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक पाठ को अनुभव से जोड़ कर शिक्षण कार्य को जारी रखें। बच्चों को उस प्रकार से शिक्षा उपलब्ध कराई जाए जो उनके समझने में सहायक है। यदि बच्चे ठीक ढंग से समझेंगे तो यह शिक्षा के विकास में सहायक होगा। यह बातें सदर बीआरसी में बुधवार को प्रारंभ हुए ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के दूसरे बैच के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए सह समन्वयक रेयाज अहमद ने कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास की दिशा में शिक्षक निरंतर प्रयास करें। प्रशिक्षक कैलाशनाथ वर्मा ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों के ज्ञान के स्तर को भांपते हुए उन्हें पहले सुनने, फिर बोलने, फिर पढ़ने व अंत में लिखने के लिए प्रेरित करें। प्रशिक्षक प्रीति निरंजन ने कहा कि शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से शिक्षक सुविधाजनक व आसान तरीके से बच्चों को पाठ्यक्रम को समझा सकते हैं।
राकेश अग्रहरि ने कहा कि बच्चों से जुड़कर शिक्षक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कराएं तथा उन्हें बेहतर ढंग से शिक्षा उपलब्ध कराने की पहल करें। रीना सैनी, निधि ओझा, कंचन नायक, सीमा, सविता, अनिता विश्वकर्मा, शशिबाला शर्मा, रणजंय ¨सह, अर्चना चौबे, शिखा श्रीवास्तव, अनुज कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।