स्वच्छता की हकीकत परखने लखनऊ से आई टीम
जागरण संवाददाता, भदोही : स्वच्छता मिशन के तहत शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। इस क्रम में सोमवार को लखनऊ से आई क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की टीम ने नई बाजार नगर पंचायत में भ्रमण कर स्वच्छता की स्थिति का आंकलन किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।
नईबाजार नगर पंचायत में स्वच्छता की जमीनी हकीकत की जांच को पहुंची टीम ने नगर भ्रमण कर जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालयों, नगर पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न वार्डों की स्थिति का अवलोकन किया। टीम के सदस्यों ने शौचालय, नालियों आदि की फोटोग्राफी की तथा वीडियो बनाया।
टीम के सदस्य कौशलेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गंभीर है। स्वच्छता को बल देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कहा कि विभिन्न जनपदों को ओडीएफ घोषित कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। हालांकि धरातल पर स्थिति क्या है इसकी जांच शासन द्वारा कराई जा रही है। बताया कि टीम दो दिन तक रहकर विभिन्न ¨बदुओं पर जांच करेगी। बताया कि मंगलवार को भी जांच की जाएगी तथा रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाएगा। जांच के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीएम) योगेश मिश्र, ईओ सोनल जैन आदि थे।
Posted By: Jagran