पढ़े भारत, बढ़े भारत से बदलेगी विद्यालयों की तस्वीर
संतकबीर नगर : बेसिक स्कूलों के छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए पढ़े भारत-बढ़े भारत योजन...
संतकबीर नगर : बेसिक स्कूलों के छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए पढ़े भारत-बढ़े भारत योजना संचालित है। इसके लिए जिले 100 विद्यालयों का चयन किया गया है। नावाचार योजना के तहत बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाकर सुधार किया जाएगा।अनुसूचित जाति जनजाति के बालक व बालिकाओं को विशेष रूप से शिक्षा दी जाएगी।
चयनित विद्यालय के लिए 19,500 का बजट निर्धारित किया गया है। इस धनराशि से शिक्षण सामग्री के साथ वाद्य यंत्र आदि उपकरण लिए जाएंगे। इसके लिए हर ब्लाक में एक रिसोर्स टीम रहेगी। टीम में बीईओ, डायट प्रवक्ता, दो एबीआरसी, दो एनपीआरसी और एक चयनित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ सात सदस्य होंगे।
-------------
¨हदी व गणित पर ज्यादा ध्यान
योजना के तहत कक्षा तीन व पांच के लिए ¨हदी एवं गणित की दक्षता पहचान कर लक्ष्य निर्धारित करना है। शिक्षक का परफारमेंस इंडिकेटर्स विकसित करके बच्चों में ¨हदी- गणित विषय में बेसलाइन सर्वे के आधार पर शैक्षिक उन्नति सुनिश्चित करना है। ----------
शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
संतकबीर नगर : नवाचार योजना के तहत सोमवार को बीआरसी खलीलाबाद में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों का शैक्षिक विकास प्राथमिकता है। समझ के साथ पढ़ने लिखने के लिए बचों को अभिप्रेरित, स्वतंत्र और सक्रिय पाठक बनने में सहयोग करना होगा। प्रधानाध्यापिका इंदू यादव, रेनू यादव, दिलीप कुमार आदि ने समझ के साथ पढ़ने-लिखने और गणित सीखने में बच्चों की जरूरतों के बारे संवेदनशीलता विकसित करने पर सुझाव दिया