मदद के लिए अध्यापकों ने बढ़ाया हाथ
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा है छात्र नीरज जासं, ¨वढमगंज (सोनभद्र) : हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण जीवन और मौत से जूझ रहे छात्र नीरज के सहयोग में आमजन एक होने लगे हैं। वाराणसी स्थित बीएचयू में भर्ती छात्र का बुधवार की शाम आपरेशन होना है, जिसके सहयोग में क्षेत्र के हर लोग सहयोग कर रहे हैं। जिस विद्यालय में छात्र नीरज पढ़ता है, वहां के शिक्षकों ने उसे...
जासं, ¨वढमगंज (सोनभद्र) : हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण जीवन और मौत से जूझ रहे छात्र नीरज के सहयोग में आमजन एक होने लगे हैं। वाराणसी स्थित बीएचयू में भर्ती छात्र का बुधवार की शाम आपरेशन होना है। इसमें क्षेत्र के हर लोग सहयोग कर रहे हैं। जिस विद्यालय में छात्र नीरज पढ़ता है, वहां के शिक्षकों ने उसे रक्त भी दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीखाड़ के अध्यापकों ने आर्थिक मदद के साथ साथ आमजन को भी इसके लिए जागरूक करना शुरू कर दिया है।
नीरज के एक हाथ और एक पैर में सुधार न आने के कारण चिकित्सकों ने उसका आपरेशन करने का निर्णय लिया है। आपरेशन के लिए ब्लड की आवश्यकता थी, चिकित्सकों ने पांच यूनिट रक्त की व्यवस्था करने के लिए नीरज के परिजनों से कहा था। गरीब परिवार होने के कारण वह लोग ब्लड की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे। इसकी जानकारी होते ही विद्यालय के अध्यापकों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विद्यासागर ने बताया कि नीरज के सहयोग के लिए जो संभव होगा वह मदद किया जाएगा।