पुरानी पेंशन बहाली को राज्य कर्मियों का प्रदर्शन
अमरोहा : चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए राज्य कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली को जिला मुख्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया। कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले जिलेभर के राज्य कर्मियों ने धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को ज्ञापन सौंपा।
राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को पिछले कई सालों से आंदोलनरत हैं। इस साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं, लिहाजा कर्मचारी संगठन सरकार पर दबाव बनाने को आंदोलन का एलान कर चुके हैं। सोमवार को जिलेभर के राज्य कर्मचारी जिला मुख्यालय पर इकट्ठा हुए और पुरानी पेंशन बहाली को सरकार के विरोध में धरना दिया।
मंच के संयोजक शिवेंद्र ¨सह चिकारा ने कहा वर्ष-2005 के बाद नियुक्ति पाए कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारियों को नई अंशदायी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है जोकि कर्मचारियों के हित में नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार से कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षकों के हित में पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने की मांग की। अध्यक्ष यशपाल ¨सह ने कहा सरकार की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो तो 28 जनवरी को मशाल जुलूस निकालकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।
सह संयोजक ज्ञानेंद्र ¨सह त्यागी ने 28 जनवरी को शाम 4 बजे से राजकीय कृषि बीज भंडार अंबेडकर पार्क पर पहुंचकर मशाल जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया। कहा यदि हम भी चूक गए तो फिर कभी भी पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी। संचालन मुकेश कुमार ने किया, भोपाल ¨सह, र¨वद्र ¨सह, ओमकार ¨सह, कुलबंत ¨सह, धर्मपाल ¨सह, रनवीर ¨सह, हरेंद्र ¨सह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
Posted By: Jagran