बच्चों को खेल-खेल में संस्कृत पढ़ाएंगे शिक्षक
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा संचालित पांच दिवसीय संस्कृत व्यवहार कार्यशाला में परिषदीय अध्यापकों को खेल-खेल में संस्कृत संभाषण का कौशल सिखाया गया।...
जासं, मऊ : जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा संचालित पांच दिवसीय संस्कृत व्यवहार कार्यशाला में परिषदीय अध्यापकों को खेल-खेल में संस्कृत संभाषण का कौशल सिखाया गया। मुख्य अतिथि संस्कृत भारती (गोरक्षप्रांत) के सह प्रांतमंत्री नागेश दुबे ने सरस्वती माता के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री दुबे ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा सभी जगह संस्कृत के प्रचार-प्रसार के निमित्त संस्कृत कार्यशाला चलाई जा रही हैं। संस्कृत भारती के विभाग संयोजक श्रीप्रकाश ओझा ने भी संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान आचार्य दिवाकर मणि त्रिपाठी, यज्ञ नारायण पांडेय, सौरभ प्रकाश, गोरखनाथ, संजय आदि उपस्थित थे।